Friday, 18 September 2009

बीसों साल से जमें लोगों को

भी दिल्ली से बाहर भेजा जाए


नयी दिल्ली :
विभिन्न जोनल रेलों के तमाम अधिकारियों का मानना है कि रेलवे बोर्ड सहित दिल्ली में इधर-उधर करके बीसों साल से जमें रेल अधिकारियों को दिल्ली से बाहर ट्रांसफर किया जाए, जिससे अन्य अधिकारियों को भी बोर्ड में काम करने का अवसर एवं अनुभव मिल सके. उनका कहना है कि जो लोग एक बार दिल्ली आ जाते हैं, वह बोर्ड, उ.रे., दिल्ली डिवीजन, फिर विभिन्न पीएसयू में इधर-उधर पोस्टिंग लेकर अपनी पूरी सर्विस दिल्ली में ही पूरी कर लेते हैं. इस पर रेलमंत्री को ध्यान देना चाहिए क्योंकि इससे अन्य तमाम काबिल रेल अधिकारियों को बोर्ड में काम करने का अवसर नहीं मिल पा रहा है. अगले अंक में 'रेलवे समाचार' द्वारा ऐसे तमाम अधिकारियों की सूची प्रकाशित की जाएगी.

No comments: