Saturday, 5 September 2009

सात महाप्रबंधकों की पोस्टिंग और
दो की लेटरल शिफ्टिंग का प्रस्ताव


नई दिल्ली : इस हप्ते की शुरुआत में रेलमंत्री ने बंद लिफाफे में महाप्रबंधकों की पोस्टिंग का प्रस्ताव डीपीटी को भेज दिया थापरन्तु भेजे गए प्रस्ताव में किसको कहाँ या कौन सी रेलवे के लिए नामांकित किया गया है, यह किसी को भी पता नहीं चल पाया था, सब अपने - अपने कयास लगा रहे हैं। 'रेलवे समाचार' को अपने विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीएम् पैनलिस्ट निम्न लिखित नौ अधिकारियों की पोस्टिंग का प्रस्ताव उनके सामने लिखी जोनल रेलों के लिए भेजा गया है...

1. श्री संजीव हांडा (IRSME) - महाप्रबंधक/पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर
2. श्री अमर नाथ (IRSEE) - महाप्रबंधक/मेट्रो रेलवे, कोलकाता
3. श्री वी एन त्रिपाठी (IRTS) - महाप्रबंधक/दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद
4. श्री पी बी मूर्ति (IRTS) - महाप्रबंधक/सीएलडबल्यू, चित्तरंजन
5. श्रीमती पम्पा बब्बर (IRAS) - महाप्रबंधक/डीएलडबल्यू, वाराणसी
6. श्री विनय मित्तल (IRTS) - महाप्रबंधक/उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर
7. श्री जे के जयंत (IRTS) - महाप्रबंधक/दक्षिण रेलवे, चेन्नई
8. श्री के के सक्सेना (IRTS) - महाप्रबंधक/आईसीऍफ़, पेराम्बुर
9. श्री सी पी वर्मा (IRSSTE) - महाप्रबंधक/रेलवे स्टाफ कॉलेज, वडोदरा

सूत्रों का कहना है कि डीपीसी होकर यह पोस्टिंग प्रस्ताव अभी तो डीपीटी द्वारा अपोइंटमेंट कमेटी ऑफ़ कैबिनेट (सीसी) को भेजा जाएगा, वहां से अप्रूवल होने के बाद पीएमओ को जाएगा, उसके बाद भी कुछ अड़चनें सकती हैं अथवा 'जुगाडू' अपनी पोस्टिंग अपने मन्-मुताबिक करवाने के प्रयास करेंगे तो पोस्टिंग आर्डर निकलने में और देरी हो सकती है अन्यथा इस महीने के अंत तक सबकी पोस्टिंग जायेगी

'रेलवे समाचार' का मानना है कि उपरोक्त सभी अधिकारियों की पोस्टिंग का प्रस्ताव उनकी योग्यता के अनुरूप ही भेजा गया है और अब इस में किसी प्रकार का बदलाव करने का मतलब नए विवादों को पैदा करना होगावैसे भी इस प्रस्ताव में एक वरिष्ठ अधिकारी श्री आर एन लाल (आईआरएस), जो कि वर्तमान में सीनियर डी/ आरडीएस हैं, का नाम नहीं डाला गया है जबकि यदि चालू महीने यानी इसी महीने के अंत तक यदि श्री लाल जीएम् नहीं बन पाते हैं तो फ़िर कभी नहीं बन पायेंगे, चूंकि उनका बकाया कार्यकाल एक साल से कम रह जाएगा क्योंकि अगले साल 30 सितम्बर 2010 को वह रिटायर होने वाले हैं.

सूत्रों का कहना है कि इसका सबसे बड़ा कारण मेंबर इलेक्ट्रिकल की पोस्टिंग का अभी तक भी हो पाना हैइससे श्री लाल का भारी नुकसान हो रहा हैजबकि एक आईआरटीएस अधिकारी द्वारा जीएम् बनने से मना कर दिए जाने से अथवा उसे दरकिनार कर दिए जाने से श्री विनय मित्तल की लाटरी निकल गई है

सूत्रों का कहना है कि भेजे गए प्रस्ताव में श्री वी एन त्रिपाठी को मेट्रो रेलवे, कोलकाता से शिफ्ट करके दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद और श्री जे के जयंत को आईसीऍफ़, पेराम्बुर से हटा कर दक्षिण रेलवे, चेन्नई में पदस्थ करने और उनकी जा क्रमशः श्री अमर नाथ एवं श्री के के सक्सेना को भेजे जाने की बात कही गई है।

No comments: