Saturday 12 September, 2009

सुल्तानगंज स्टेशन भवन तैयार
भागलपुर : तीन करोड़ की लागत से तैयार सुल्तानगंज के माडल स्टेशन भवन का कोई औपचारिक उद्घाटन नहीं होगा। शनिवार को मालदा रेल मंडल प्रबंधक मुकेश कुमार माथुर ने यहां बताया कि एक दो दिनों में अनारक्षित टिकट बुकिंग काउंटरों सहित आरक्षण केन्द्र काउंटर पर यूटीएस एवं पीआरएस की शिफ्टिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसी के साथ नया स्टेशन भवन काम करने लगेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी तरह के औपचारिक उद्घाटन का कोई कार्यक्रम नहीं है। निर्माण विभाग ने इसे विधिवत हस्तांतरित कर दिया है। लगभग डेढ़ घंटे तक नए एवं पुराने भवन का निरीक्षण करते श्री माथुर ने कई निर्देश भी दिए। नए भवन से आगे प्लेटफार्म के पूर्वी छोर पर बने गेट को उन्होंने ने अविलंब बंद करने का निर्देश दिया। नए भवन के प्रांगण में लगे पशु अवरोधक के आगे एक और लाईन लगाने का निर्देश दिया ताकि किसी तरह जानवरों एवं साइकिल का प्रवेश नहीं हो सके। नए भवन की खूबसूरत दीवारों पर फैलाई गई गंदगी लोगों की रूचि का पैमाना बता रहा था। एक तरफ सफाई कर्मी साफ कर रहे को है दूसरी और साफ जगह पर लोग अपनी छाप दीवारों पर नि:संकोच छोड़ रहे हैं।

No comments: