Friday 18 September, 2009

ऋषि कुमार मिश्रा को 'हिंदी मनस्वी सम्मान'
मुंबई : आगरा, उ।प्र. की दो प्रतिष्ठित संस्थाओं 'हिंदी साहित्य सभा' और 'हरप्रसाद मानव व्यवहार अध्ययन संस्थान' ने मध्य रेलवे के वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी/लेखा (एसएसओ/एकाउंट्स) श्री ऋषि कुमार मिश्रा को क्रमश: 'हिंदी मनस्वी सम्मान-२००९' तथा 'राजेंद्रनाथ भार्गव सम्मान' से सम्मानित किया है. श्री मिश्रा को हिंदी मनस्वी सम्मान के साथ 2100 रु. नकद तथा दोनों सम्मानों के साथ सम्मान पत्र एवं शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. श्री मिश्रा को यह सम्मान हिंदी सेवा के लिए प्रदान किए गये हैं. श्री मिश्रा का 'खाकी मिट्टी' कविता संग्रह प्रकाशित हो चुका है जबकि उनकी गद्य-पद्य साहित्यिक रचनाएं राष्ट्रधर्म, साहित्य अमृत, नवनीत, कादम्बिनी, अक्षरा, साक्षात्कार, पांचजन्य आदि प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में लंबे अर्से से लगातार प्रकाशित हो रही हैं. सभी मित्रों एवं शुभचिंतकों ने श्री मिश्रा को इन सम्मानों के लिए बधाई दी है.

सिसौदिया 'सिटीजन फोरम' के उपाध्यक्ष
मुंबई : सीआरएमएस के पूर्व कार्याध्यक्ष श्री जे. वी. एस. सिसौदिया को सिटीजन फोरम ऑन ह्यूमन राइटस फॉर रेलवेमेंस का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. हाल ही में दिल्ली में फोरम का गठन किया गया है. श्री सिसौदिया को भारतीय रेलवे स्तर पर जोनल एवं मंडल स्तरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति और रेलवे में फोरम को विस्तार देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. श्री सिसौदिया ने बताया कि इस फोरम का मुख्य उद्देश्य रेल कर्मचारियों के मानवाधिकारों की रक्षा करना और उन्हें मानवीय कार्य स्थितियां प्रदान करवाना है. उन्होंने बताया कि फोरम का केंद्रीय कार्यालय नयी दिल्ली में स्थापित किया गया है. फोरम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के. एस. मूर्ति, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री. जे. वी. एस. सिसौदिया, राष्ट्रीय महामंत्री श्री तपन चटर्जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री. के. एस. चौहान (प्रभारी म.रे.)और श्री अजय सिंह (प्रभारी प.रे.) प्रमुख हैं. फोरम के मानद राष्ट्रीय चेयरमैन श्री. एस. के. भट्टाचार्य हैं.

No comments: