के. डी. शर्मा बने एएम/सिग्नल
नयी दिल्ली : बोर्ड में एडीशनल मेंबर/टेली श्री के. डी. शर्मा को अब एडीशनल मेंबर/सिग्नल बनाया गया है और उनकी जगह श्री आर. सी. अग्रवाल को एडीशनल मेंबर/टेली पदस्थ किया गया है. इसका अप्रूवल पीएमओ से 12 फरवरी को आ गया है और दोनों अधिकारियों ने अपना-अपना नया पदभार भी तत्काल संभाल लिया है. यह जानकारी बोर्ड के हमारे सूत्रों ने दी है. उनका कहना है कि यह फेरबदल भी मंत्री की मर्जी से ही हुआ है जबकि अभी करीब 5-6 महीने पहले ही श्री शर्मा को सीएसटीई/प.रे. से उठाकर रे.बो. में एएम/टेली बनाकर पदस्थ किया गया था.
नयी दिल्ली : बोर्ड में एडीशनल मेंबर/टेली श्री के. डी. शर्मा को अब एडीशनल मेंबर/सिग्नल बनाया गया है और उनकी जगह श्री आर. सी. अग्रवाल को एडीशनल मेंबर/टेली पदस्थ किया गया है. इसका अप्रूवल पीएमओ से 12 फरवरी को आ गया है और दोनों अधिकारियों ने अपना-अपना नया पदभार भी तत्काल संभाल लिया है. यह जानकारी बोर्ड के हमारे सूत्रों ने दी है. उनका कहना है कि यह फेरबदल भी मंत्री की मर्जी से ही हुआ है जबकि अभी करीब 5-6 महीने पहले ही श्री शर्मा को सीएसटीई/प.रे. से उठाकर रे.बो. में एएम/टेली बनाकर पदस्थ किया गया था.
1 comment:
K.D Sharma Ji
AM-Signal
Congratulations on taking charge as a AM Signal.
Can you layout a plan for improvement safety and reliability of Signaling Systems
Tell us about how you plan to increase retention of talent engineers
Post a Comment