सत्यप्रकाश सीओएम और
जेड. ए. सिद्दीकी सीसीएम बने
मुंबई : 1977 बैच के आईआरटीएस अधिकारी श्री सत्यप्रकाश ने म.रे. में मुख्य परिचालन प्रबंधक (सीओएम) और 1976 बैच के आईआरटीएस अधिकारी श्री जेड. ए. सिद्दीकी ने मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (सीसीएम) का कार्यभार संभाल लिया है. श्री सत्यप्रकाश इससे पहले सीसीएम और श्री सिद्दीकी सीसीएम/आईटी थे. दोनों ही अधिकारियों को उ.रे., म.रे. और प.रे. में संरक्षा, परिचालन और वाणिज्य विभागों के विभिन्न पदों पर कार्य का गहन अनुभव प्राप्त है.
श्री सत्यप्रकाश ने जहां भा.रे. के ओएसडी ऑन बोर्ड सर्विसेस, सीजीएम/क्रिस, मुंबई, सीसीएम/पीएम/प.रे./म.रे., डीआरएम/मुबंई /प.रे. जैसे विभिन्न महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, वहीं श्री सिद्दीकी ने भी एडीआरएम/ मुंबई, म.रे., सीएफटीएम/सीवीओ. प.रे. जैसे कई जिम्मेदार पदों पर काम करके रेल संचालन का गहन अनुभव प्राप्त किया है. दोनों ही अधिकारियों को पीएचओडी ग्रेड (एचएजी) मिल चुका है और शायद अगले जीएम पैनल में इनका
भी नाम आ जायेगा.
जेड. ए. सिद्दीकी सीसीएम बने
मुंबई : 1977 बैच के आईआरटीएस अधिकारी श्री सत्यप्रकाश ने म.रे. में मुख्य परिचालन प्रबंधक (सीओएम) और 1976 बैच के आईआरटीएस अधिकारी श्री जेड. ए. सिद्दीकी ने मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (सीसीएम) का कार्यभार संभाल लिया है. श्री सत्यप्रकाश इससे पहले सीसीएम और श्री सिद्दीकी सीसीएम/आईटी थे. दोनों ही अधिकारियों को उ.रे., म.रे. और प.रे. में संरक्षा, परिचालन और वाणिज्य विभागों के विभिन्न पदों पर कार्य का गहन अनुभव प्राप्त है.
श्री सत्यप्रकाश ने जहां भा.रे. के ओएसडी ऑन बोर्ड सर्विसेस, सीजीएम/क्रिस, मुंबई, सीसीएम/पीएम/प.रे./म.रे., डीआरएम/मुबंई /प.रे. जैसे विभिन्न महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, वहीं श्री सिद्दीकी ने भी एडीआरएम/ मुंबई, म.रे., सीएफटीएम/सीवीओ. प.रे. जैसे कई जिम्मेदार पदों पर काम करके रेल संचालन का गहन अनुभव प्राप्त किया है. दोनों ही अधिकारियों को पीएचओडी ग्रेड (एचएजी) मिल चुका है और शायद अगले जीएम पैनल में इनका
भी नाम आ जायेगा.
No comments:
Post a Comment