Thursday, 18 February 2010

एंटी डेटिंग में मैकेनिकल के 160 लोगों का फायदा

नयी दिल्ली : इंडियन रेलवे प्रमोटी ऑफिसर्स फेडरेशन (आईआरपीओएफ) के लगातार प्रयासों से मैकेनिकल डिपार्टमेंट के करीब 160 अधिकारियों को एंटीडेटिंग में 5 साल का फायदा मिल गया है. इस संबंध में रे. बो. ने 9 फरवरी को पत्र जारी कर दिया है. इससे अखिल भारतीय स्तर पर फिलहाल खाली पड़ी 45 पोस्टों पर इतने ही अधिकारियों को, जेएजी प्रमोशन का लाभ त्वरित प्रभाव से मिल जायेगा. इस संबंध में फेडरेशन के महासचिव श्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि इन 160 लोगों की डीपीसी कम हुई थी और इन्हें एंटीडेटिंग को 5 साल का लाभ नहीं मिल पाया था. फेडरेशन ने यह मामला बोर्ड के समक्ष उठाया था, जिसे बोर्ड ने मान लिया है. उनका कहना था कि हम इस प्रयास में लगातार लगे हुए थे, मगर कुछ फेडरेशन विरोधी तत्वों ने लोगों को गुमराह करने के लिए उन्हें कह दिया था कि यह मामला बोर्ड से खारिज हो गया है जबकि इसमें कोई सच्चाई नहीं थी.

उधर, ऐसे ही एक मामले में उन 5 इंजीनियरिंग अधिकारियों को पिछली तारीख से वरिष्ठता का लाभ मिल जायेगा, जिन्होंने दिल्ली कैट में तत्संबंधी मामला दायर किया था. कैट ने उनके फेवर में आदेश जारी किया है परंतु ऐसा ही लाभ पाने के लिए अन्य इंजी., इले. एवं एस एंड टी अधिकारियों को भी कै की शरण में जाना पड़ेगा, क्योंकि अपने आदेश में कैट ने व्यापक तौर पर सभी को इसका लाभ दिए जाने संबंधी कोई निर्णय या आदेश पारित नहीं किया है. इसके अलावा ग्रुप '' द्वारा कैट के इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती भी दी जा सकती है. कैट के इस आदेश की सत्यापित प्रतियां रेलवे बोर्ड को प्राप्त हो चुकी हैं.

No comments: