सीबीआई ने फाइलें उठाई
नयी दिल्ली : शुक्रवार 12 फरवरी की शाम को कार्यालय बंद होने के आसपास उ.रे. मुख्यालय बड़ौदा हाउस से कई फाइलें सीबीआई ने जब्त की हैं. यह जानकारी हमारे विश्वसनीय सूत्रों ने दी है. सूत्रों ने बताया कि यह फाइलें पूर्व सीसीएम/उ.रे. और वर्तमान एएम/सेफ्टी कमलेश गुप्ता से संबंधित हैं. ज्ञातव्य है कि रे.बो. विजिलेंस की तमाम कोशिशों के बावजूद सीवीसी ने श्री गुप्ता को बरी नहीं किया था. इसी बजह से उन्हें महाप्रबंधक नहीं बनाया जा सका है. उल्लेखनीय है कि उ.रे. में जो क्लीनलीनेस मटीरियल खरीद में भारी घोटाला हुआ था उसके लिए श्री गुप्ता को जिम्मेदार ठहराया गया है. यह मामला काफी पुराना हो गया है. तथापि सूत्रों का कहना है कि अब इसकी जांच सीबीआई में पहुंच गई है. उसी संबंध में यह फाइलें उठाई गई हैं.
हालांकि कुछ अन्य सूत्रों का कहना है कि ये फाइलें कमलेश गुप्ता की नहीं बल्कि दिल्ली स्टेशन पर लगाई गई विज्ञापन से सम्बंधित फाइलें थीं.
नयी दिल्ली : शुक्रवार 12 फरवरी की शाम को कार्यालय बंद होने के आसपास उ.रे. मुख्यालय बड़ौदा हाउस से कई फाइलें सीबीआई ने जब्त की हैं. यह जानकारी हमारे विश्वसनीय सूत्रों ने दी है. सूत्रों ने बताया कि यह फाइलें पूर्व सीसीएम/उ.रे. और वर्तमान एएम/सेफ्टी कमलेश गुप्ता से संबंधित हैं. ज्ञातव्य है कि रे.बो. विजिलेंस की तमाम कोशिशों के बावजूद सीवीसी ने श्री गुप्ता को बरी नहीं किया था. इसी बजह से उन्हें महाप्रबंधक नहीं बनाया जा सका है. उल्लेखनीय है कि उ.रे. में जो क्लीनलीनेस मटीरियल खरीद में भारी घोटाला हुआ था उसके लिए श्री गुप्ता को जिम्मेदार ठहराया गया है. यह मामला काफी पुराना हो गया है. तथापि सूत्रों का कहना है कि अब इसकी जांच सीबीआई में पहुंच गई है. उसी संबंध में यह फाइलें उठाई गई हैं.
हालांकि कुछ अन्य सूत्रों का कहना है कि ये फाइलें कमलेश गुप्ता की नहीं बल्कि दिल्ली स्टेशन पर लगाई गई विज्ञापन से सम्बंधित फाइलें थीं.
No comments:
Post a Comment