Saturday 8 August, 2009

कर्मचारियों को नहीं मिल रहे सुविधा पास

झांसी : वैगन रिपेयर डिपो के कर्मचारियों को पिछले 6 महीनों से एसएसई/सीएंडडब्ल्यू की मनमानी से इयर एंडिंग सुविधा पास नहीं मिल पा रहे हैं, क्योंकि एसएसई/सीएंडडब्ल्यू सीनियर डीपीओ/बोर्ड के भी आदेश मानने को तैयार नहीं हैं. इससे डिपो के तमाम कर्मचारियों को बिना पास के यात्रा करनी पड़ रही है, जबकि इस बारे में एसई/टीएन. वैगन रिपेयर डिपो द्वारा बार-बार सीनियर डीपीओ/झांसी को रे.बो. और उनके पत्रों (सं. ई.(डब्ल्यू)92/पी/55-1/05, दि. 09.12.93, डीआरएम/पी/झांसी पत्र सं. पी-305/ओईजी/पॉलिसी दि. 9.3.94, पत्र सं. पी-305/17/05/आरटीआई/ईपी. दि. 21.1.09) का हवाला देते हुए सूचित (पत्र सं. एनसी/8/झांसी/2009, दि. 24-26.01.09) किया गया, तथापि अब तक यहां के कर्मचारी रूटीन सुविधा पास से वंचित हैं, जिससे टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा उन्हें यात्रा के समय परेशान किया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि एसई/सी एंड डब्ल्यू, वैगन रिपेयर डिपो झांसी द्वारा 24-26.01.09 के पत्र में अपने दि. 10.01.09 एवं 15.1.09 के सीनियर डीपीओ को लिखे गए समसंख्यक पत्र में यह भी लिखा गया है कि बोर्ड एवं डीआरएम/पी के उपरोक्त पत्रों का संदर्भ देने पर एसएसई/सीएंडडब्ल्यू (प्रशासनिक) झांसी ने यह कह कर पास देने से मना कर दिया कि वर्ष 2008 के इयर एंडिंग सुविधा पास के आदेश में नये वर्ष 2009 के लिए आदेश नहीं है. पत्र में लिखा गया है कि जब पुन: 23.01.09 को समसंख्यक पत्र के साथ कुछ कर्मचारी पास लेने पहुंचे तो भी उन्होंने उन्हें लेने से मना कर दिया और कहा कि इस बारे में सीनियर डीपीओ को कह दिया गया है, तो जब तक इसके नये आदेश जारी नहीं होते, तो तुम लोग यहां बार-बार क्या लेने चले आते हो, कृपया मुझे बख्शो, जब डीआरएस/पी फ्रेश पत्र वर्ष 2009 में जारी करेंगे, तब देखा जाएगा. इसके अलावा उक्त पत्र कई बार डीआरएम/एडीआरएम को भी लिखे गए हैं परंतु चालू वर्ष के करीब 7 महीने बीत रहे हैं, मगर कर्मचारियों की इस समस्या पर न तो किसी अधिकारी ने ध्यान दिया और न ही एसएसई/सी एंड डब्ल्यू की अड़ीबाजी या मनमानी में कोई फर्क आया है. परिणामस्वरूप कर्मचारी बिना सुविधा पास के ही यात्रा करने के लिए मजबूर हैं.

No comments: