Saturday, 8 August 2009

आरआरबी की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़
कोलकाता : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) कोलकाता के चेयरमैन श्री डी. के. श्रीवास्तव की जागरूकता के चलते उनकी आरआरबी के नाम पर फर्जी वेबसाइट (railwayrecruitmentboardkolkata.com) बनाकर लोगों को दिग्भ्रमित करके उन्हें रेलवे में नौकरी दिलाने हेतु ठगने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने एक एमसीए छात्र दिल्ली निवासी 25 वर्षीय शुभप्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जब चेयरमैन श्री श्रीवास्तव को इस फर्जी वेबसाइट की जानकारी मिली, जो कि उनकी आरआरबी की ओरिजनल वेबसाइट rrbkol.nic.in की तर्ज पर थी, तो उनके दिमाग में तुरंत शक पैदा हो गया कि कहीं तो कुछ गड़बड़ है. उन्होंने 20 फरवरी को इसके खिलफ तडंग़ा पुलिस स्टेशन, कोलकाता की यूनिट-1 में शिकायत दर्ज करा दी थी.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त फर्जी वेबसाइट में नौकरियों के लिए फार्म और प्रत्येक अन्य विवरण दिया गया था. बाद में यह मामला साइबर क्राइम सेल के हवाले कर दिया गया. सेल के एक अधिकारी ने बताया कि शुभ प्रकाश ने 'कांटेक्ट अस' कॉलम में अपना विवरण दिया था और जो लोग इस वेबसाइट से नौकरी का आवेदन करते थे, उससे संपर्क करते थे. क्राइम सेल ने सर्विस प्रोवाइडर की मदद से जब विस्तृत जानकारी निकाली तो पता चला कि उक्त साइट किसी आर. के. गुप्ता के नाम रजिस्टर है, जिसका पता वसंत कुंज, दिल्ली दिया गया था. पुलिस ने सर्विस प्रोवाइडर की मदद से आईपी एड्रेस ढूंढ़ निकाला और 23 जुलाई को शुभप्रकाश सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. उसे कोलकाता लाकर सियालदह कोर्ट में हाजिर करके रिमांड में लिया गया है.

No comments: