Saturday 3 October, 2009

जे.सी. बैंक की एजीएम संपन्न
सोमनाथ : प।रे. के कर्मचारियों की दि जैक्सन को-ऑपरेटिव क्रडिट सोसायटी (जे. सी. बैंक) मुंबई की 96वीं वार्षिक सर्वसाधारण सभा (एजीएम) भगवान शिवजी की पावन स्थली सोमनाथ (वेरावल) में 25 सितंबर 2009 को संपन्न हुई.
इस सभा में सोसायटी के विभिन्न मंडलों से आए लगभग 450 शेयरधारक सदस्य उपस्थित थे. इस अवसर पर चेयरमैन श्री नरेंद्र सिंह जडेजा ने निम्नलिखित घोषणाएं कीं:
1. वर्ष 2008-09 में सोसायटी के शेयरधारकों को 12 प्रतिशत डिविडेंड के साथ 1 प्रतिशत अतिरिक्त एक्स-ग्रेशिया के रूप में दिया जाएगा.
2. सोसायटी द्वारा दिए जाने वाले लोन की न्यूनतम सीमा 85000 रु. से बढ़ाकर 1 लाख रु. और अधिकतम 1 सीमा 1 लाख 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 60 हजार रुपए करने का निर्णय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा लिया गया है. यह
बढ़ोत्तरी दि. 1 अक्टूबर 2009 से लागू होगी.
सोसायटी के प्रेसीडेंट श्री .के. प्रसाद एफएंडसीएओ (जी) .रे. ने अपने संबोधन में कहा कि सोसायटी ने वर्ष 2008-09 में 10.50 करोड़ रु. का शुद्ध लाभ कमाया है, जिसका श्रेय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को तथा सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सोसायटी के कर्मचारियों को जाता है. उन्होंने कहा कि सोसायटी में शेयर धारकों का पैसा लगा है. इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सोसायटी के प्रबंधन की है, जो सोसायटी के पदाधिकारी बखूबी निभा रहे हैं. श्री प्रसाद ने कहा कि इस सोसायटी में लोन बहुत ही कम समय में पास हो जाता है जबकि अन्य सोसायटीज में इस कार्य के लिए काफी समय लगता है. इसमें रेल कर्मचारियों को अल्प समय में अपनी आवश्यक जरूरतें पूरी करने में काफी आसानी होती है.
सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जी. डी. चांदवानी ने सोसायटी में वर्ष 2008-09 में हुई प्रगति और गतिविधियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सोसायटी अपने समर्पित एवं सक्षम सेवाकाल के 97वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है. शेयर धारकों के सहयोग एवं सोसायटी में उनकी अटूट आस्था से सोसायटी निरंतर प्रगति करती हुए शताब्दी वर्ष की ओर अग्रसर है. इस सभा में कुछ शेयर धारकों ने भी अपने विचार रखे और सुझाव दिए, जिन
परशीघ्र विचार किया जाएगा. सभा का संचालन रतलाम मंडल के डायरेक्टर श्री प्रकाशचंद्र व्यास ने किया. चेयरमैन श्री जडेजा, सीईओ श्री चांदवानी ने सोसायटी के प्रेसीडेंट श्री प्रसाद और रेल प्रशासन को उनके द्वारा
सोसायटी को दिए जा रहे सहयोग तथा उपस्थित सभी शेयरधारकों के प्रति आभार व्यक्त किया.

No comments: