Sunday 4 October, 2009

मास्टर क्राफ्ट्समेन को गेड पे 4200 के
साथ पीबी-2 ( 5300-43800) मान्य

नयी दिल्ली : 6वें वेतन आयोग ने अपनी रिपोर्ट में मास्टर क्राफ्ट्समेन की पोस्ट को चार्जमैन 'बी' कैडर में समाहित (मर्ज) करने और 2800 गेड पे के साथ यानी पांचवे वेतन आयोग के 4500-7000 के वेतनमान में इस पोस्ट को ऑपरेट किए जाने की सिफारिश की थी परंतु आईआरएफ ने इसका कड़ा विरोध करते हुए इस मामले पर पुनर्विचार करने हेतु एक कमेटी गठित करने की मांग की थी.
जेसीएम (स्टाफ साइड) ने इस मुद्दे को उठाया और तदनुसार वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया और सरकार इस बात के लिए सहमत हुई कि इसे फास्ट ट्रैक कमेटी को भेज दिया जाये. इसके साथ ही इस दरम्यान सभी मास्टर क्राफ्ट्समेन को 4200 गेड पे के साथ पीबी-2(9300-34800) का वेतनमान दिया जायेगा.
19 फरवरी 2009 को हुई फास्ट ट्रैक कमेटी की मीटिंग में सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) एनसी-जेसीएम श्री उमरावमल पुरोहित ने मास्टर क्राफ्ट्समेन के मामले को पुरजोर तरीके से उठाया और अन्य सभी सदस्यों को इस बात के लिए सहमत किया कि मास्टर क्राफ्ट्समेन को पी.बी-2 में गेड पे 4200 का वेतनमान दिया जाना चाहिए, यहां तक कि जो 1.1.2006 के बाद इसमें पदोन्नत हुए हैं उन्हें भी यही वेतनमान मिलना चाहिए. परिणाम स्वरूप वित्त मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर ने फास्ट ट्रैक कमेटी की सिफारिशों पर प्रीरिवाइज्ड स्केल 5000-8000 के स्थान पर रिवाइज्ड पे स्ट्रक्चर 4200 गेड पे सहित पीबी-2(9300-34800) सभी मास्टर क्राफ्ट्समेन के लिए मानते हुए केंद्र सरकार ने 27 जुलाई 2009 को नोटिफिकेशन नं. 1/1/2008 आईसी(पीटी) जारी कर दिया है. फार्मासिस्ट के मामले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद इस कैडर के बारे में चर्चा की जायेगी.

No comments: