Friday 8 May, 2009


टिकट कलेक्टर बननेको जुटेंगे एक लाख अभ्यर्थी










इलाहाबाद। रेल भर्ती बोर्ड इलाहाबाद की ओर से रविवार को टिकट कलेक्टर की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ४६ पदों के सापेक्ष एक लाख से अधिक परीक्षार्थी अपनी किस्मत आजमायेंगे।

रेल भर्ती बोर्ड के चेयरमैन पीके सांघी ने बताया कि रविवार को दो पालियों में होने वाली टीसी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए शहर में 61 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। कुल 46 पदों के सापेक्ष एक लाख पांच हजार अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजा गया है। परीक्षा से जुड़ी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। परीक्षार्थियों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने विभिन्न गाड़ियों में अतिरिक्त कोच जोड़ने के साथ एक को विस्तार देने का निर्णय लिया है। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मंजर कर्रार के मुताबिक ग्वालियर से वाराणसी के बीच चलने वाली बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस, मथुरा से इलाहाबाद के बीच चलने वाली मथुरा एक्सप्रेस, कानपुर से गोरखपुर के बीच चलने वाली चौरीचौरा एक्सप्रेस तथा सारनाथ एक्सप्रेस में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दो-दो सामान्य डिब्बे जोडे़ जायेंगे। इसके अलावा इलाहाबाद-चुनार पैसेंजर को मुगलसराय तक बढ़ाया गया है। रविवार को यह गाड़ी कैलहट, अहरौरा रोड और जिवनाथपुर स्टेशनों पर रुकते हुए मुगलसराय तक जायेगी।

No comments: