Saturday, 7 November 2009

" गैरपारंपरिक संसाधनों द्वारा भारतीय
रेल के आर्थिक विकास की संभावनाएं "


विषय पर 'रेलवे समाचार' द्वारा आयोजित
एक और राष्ट्रीय सेमिनार सम्पन्न


मुंबई : " गैरपारंपरिक संसाधनों द्वारा भारतीय रेल के आर्थिक विकास की संभावनाएं " विषय पर 'रेलवे समाचार' द्वारा आयोजित एक और राष्ट्रीय सेमिनार यहाँ सिडनहम कालेज सभागार, चर्चगेट में २८ अक्तूबर २००९ को सम्पन्न हुआ। सेमिनार की अध्यक्षता इंडियन रेलवे प्रमोटी ऑफिसर्स फेडरेशन ( आईआरपीओऍफ़ ) के अध्यक्ष श्री जे पी सिंह ने की। उनके साथ मंच पर मुंबई रेल विकास कारपोरेशन ( एम्आरवीसी ) के प्रबंध निदेशक डाक्टर पी सी सहगल, सुप्रसिद्ध यातायात आर्थिक विशेषज्ञ और सिडनहम कालेज के पूर्व प्राचार्य डाक्टर एस के मोडक, पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी / निर्माण श्री एस के जैन, मंडल रेल प्रबंधक / मुंबई सेंट्रल / .रे. श्री सी पी शर्मा, रेलवे स्टाफ कालेज वडोदरा के प्रोफेसर श्री आलोक शुक्ला, आल इंडिया आरपीएफ एसोसिएशन के महासचिव श्री यू एस झा, आईआरपीऍफ़ के महासचिव श्री जीतेन्द्र सिंह उपस्थित थे।

इस अवसर मध्य रेल के मुख्य कार्मिक अधिकारी / प्रशासन ( सीपीओ/ ) श्री रविन्द्र कुमार सहित सीआरपीओऐ के अध्यक्ष श्री आर बी दीक्षित, महासचिव श्री एल वी दूदम, डबल्यूआरपीके महासचिव श्री दीपक शेली, डबल्यूआरईयू के महासचिव कॉम. सी आर मेनन, वरिष्ठ ट्रेड युनियनिष्ठ कॉम. जगदीश अजमेरा, कॉम. विकास गुप्ते, डबल्यूआरएम्एस के मुंबई मंडल सचिव श्री अजय सिंह एवं उनके साथीगण तथा मुंबई रेल प्रवासी संघ के अध्यक्ष श्री मधु कोटियन और अन्य कई यात्री संगठनों के सदस्य गण भारी संख्या में उपस्थित थे। हमेशा की तरह ही इस बार भी करीब साढ़े चार सौ लोगों ने इस सेमिनार में अपनी उपस्थिति दर्ज करके वक्ताओं का उत्साहवर्धन किया। सेमिनार का सुचारू संचालन सुपरिचित कवि डाक्टर मुकेश गौतम ने किया।

No comments: