Tuesday, 10 November 2009

४२०० ग्रेड पे वालों को थ्री एसी पास...?

ख़बर है की रेलवे बोर्ड ४२०० ग्रेड पे पाने वाले कर्मचारियों को 3एसी पास दिए जाने पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रहा है तथापि इससे भी एनोमली ( विसंगति ) तो रहने ही वाली है क्योंकि इससे कम ग्रेड पे पाने वाले यदि पहले से ही फ्री फर्स्ट क्लास पास पा रहे हैं तो उन्हें 3एसी के साथ सेकेण्ड एसी में भी सफर करने को मिलेगा मगर देखने वाली बात तो यह होगी कि यह कथित 3एसी पास बाहर आता भी है या नहीं, या फ़िर यह भी कहीं पांचवें वेतन आयोग का पीला ( येलो ) पास बनकर तो नहीं रह जाएगा जो कि आजतक किसी को नसीब ही नहीं हो पाया है...?

सुनने में आया है कि मुंबई में मध्य रेल के परेल, माटुंगा, भायखला ( एस एंड टी ) और पश्चिम रेलवे के लोअर परेल, महालक्ष्मी स्थित वर्कशाप्स ( कारखाने ) मुंबई रेल विकास निगम ( एम्आरवीसी ) के मातहत दिए जाने वाले हैं...!

No comments: