Wednesday 4 November, 2009

इंडियन रेलवे का आपरेटिंग रेशियो

पहुँच गया ११० से ११५ के बीच

मुंबई : मिली जानकारी के अनुसार इंडियन रेलवे का औसत आपरेटिंग रेशियो ११० से ११५ के आस पास पहुँच गया है, इससे रेल अधिकारियों में भारी चिंता पैदा हो गई है। सूत्रों के अनुसार मध्य रेलवे का क्युमुलेटिव आपरेटिंग रेशियो फिलहाल १३४ चल रहा है यानि १ रूपया कमाने के लिए मध्य रेलवे को १ रूपया ३४ पैसा खर्च करना पड़ रहा है। इसी तरह पश्चिम रेलवे का क्युमुलेटिव आपरेटिंग रेशियो करीब ११२ हो गया है। रेल अधिकारियों द्वारा इसका कारण यह बताया जा रहा है की फ्रेट लोडिंग में आई भारी गिरावट और पिछले दिनों छठवें वेतन आयोग का दिया गया बकाया भुगतान है। रेल अधिकारी इसका एक कारण पिछले ७-८ सालों से यात्री किरायों का न बढाया जाना भी बता रहे हैं। जबकि आए दिन कहीं न कहीं रेल दुर्घटनाएं हो रही हैं और रेलमंत्री अपनी राजनीति में व्यस्त हैं, और रेलवे बोर्ड में फाइलों का अम्बार लगा हुआ है। उधर ८ रेलों और उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधकों के पद खाली पड़े होने से सभी रेलों और उत्पादन इकाइयों का काम काज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इन तमाम कारणों और आपरेटिंग रेशियो बढ़ने की वजह से कई रेल aधिकारी भारी शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं।

No comments: