Saturday, 19 December 2009

. पी. मिश्रा एवं एच. सी. जोशी के आदेश जारी

नयी दिल्ली : रेलवे बोर्ड ने बुधवार १६ दिसंबर देर रात को बतौर महाप्रबंधक श्री ए. पी. मिश्रा और श्री एच. सी. जोशी के पोस्टिंग आर्डर जारी कर दिए. श्री मिश्रा को महाप्रबंधक/द.पू.रे. कोलकाता और श्री जोशी को महाप्रबंधक/ उ.म.रे. इलाहाबाद बनाया गया है. दोनों अधिकारियों ने तुरंत अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. खबर है कि जबरन छुट्टी पर भेजे गए महाप्रबंधक/एनएफआर श्री आशुतोष स्वामी को ओएसडी/मैकेनिकल बनाकर रेलवे बोर्ड में बैठाया जा रहा है. बताया गया है कि श्री स्वामी को कोई कार्य अथवा अधिकार नहीं होगा. वह सिर्फ बोर्ड के एक कोने में अलग-थलग बैठे रहेंगे. यह भी कहा गया कि इससे अच्छा तो वह लगातार छुट्टी पर रहकर रिटायर हो जाते तो ही बेहतर होता.

No comments: