Saturday, 19 December 2009

8 नए डीआरएम की पोस्टिंग के आदेश जारी

नयी दिल्ली : शुक्रवार 22 दिसंबर की रात 8.30 बजे 8 नए डीआरएम की पोस्टिंग के आदेश रेलवे बोर्ड द्वारा जारी कर दिए गए हैं. इसके अनुसार श्री अशोक गुप्ता को झांसी, श्री गिरीश पिल्लई को मुंबई सेंट्रल, श्री वाई. पी. ङ्क्षसह को पालघाट से अंबाला, श्री आनंद माथुर को गुंटूर, श्री अश्विनी लोहानी को दिल्ली, श्री अनिल हांडा को खडग़पुर से भुसावल, श्री बी.के. मिश्रा को खडग़पुर और श्री सच्चिदानंद सिंह को पालघाट मंडल का मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) बनाया गया है. इसमें श्री वाई. पी. सिंह और श्री अनिल हांडा को लेटरल ट्रांसफर के तहत क्रमश: पालघाट से अंबाला और श्री अनिल हांडा को खडग़पुर से भुसावल पोस्टिंग दी गई है, जो कि उन्होंने स्वयं मांगी थी.

No comments: