Friday, 29 January 2010

रेलवे स्कूल कल्याण में उल्टा फहराया गया राष्ट्रध्वज









यहाँ
ध्वजारोहण के तत्काल बाद लिए गए फोटो में
राष्ट्रध्वज को गलत तरीके से लहराते स्पष्ट देखा जा सकता हैफ़हराने के बाद अपना जूता बांधते ( नीचे झुके ) हुए प्राचार्य जी. एस. पाठक और सामने खड़े तथाकथित पीटी के उपाध्यक्ष मुकेश भासने और सीआरएमएस के पूर्व कार्याध्यक्ष श्री जे वी एस शिशौदिया तथा उदघोषणा करते अन्य अध्यापक गण.

रेलवे
स्कूल कल्याण में उल्टा
फहराया गया राष्ट्रध्वज


नशेड़ी जैसी हालत में प्राचार्य को राष्ट्रध्वज
की
गरिमा का तनिक भी नहीं रहा
ख्याल ...

तथाकथित
पीटी के उपाध्यक्ष

मुकेश भासने ने उल्टा किया तिरंगा...?

तिरंगे को ध्वजारोहण के लिए किसने तैयार किया था यह तो पता नहीं, मगर वहां उपस्थित लोग बताते हैं कि जब 8 बजे प्राचार्य ध्वजारोहण स्थल पर आये तब आगे लपक कर मुकेश भासने ने यह कहते हुए , कि इसमें अभी फूल डालने हैं, पहले से लिपटे हुए तिरंगे को खोल डाला और उसमें फूल डालकर फिर लपेट दिया. उपस्थित लोगों का कहना है कि इसी में तिरंगा उल्टा हुआ, जिस पर नसेड़ी जैसी हालत में लहरा रहे प्राचार्य ने कोई ध्यान नहीं दियाइसी वजह से यह इतनी बड़ी गलती हुई और राष्ट्रीय पहचान एवं स्वाभिमान के प्रतीक राष्ट्र ध्वज का अक्षम्य अपमान हुआ है, जिसके लिए सिर्फ प्राचार्य ही दोषी हैं

जबकि प्राचार्य ने अपनी यह भयानक भूल छिपाने के लिए दो निर्दोष अध्यापकों को यह कहते हुए, कि महाप्रबंधक का आदेश है, दूसरे दिन निलंबित कर दिया हालाँकि प्रशासन और खास तौर पर मुख्य कार्मिक अधिकारी / औद्योगिक सम्बन्ध डा..के.सिन्हा ने प्राचार्य के इस अन्याय पर तत्काल संज्ञान लिया और दोनों अध्यापकों का निलंबन वापस करते हुए संपूर्ण मामले की जाँच के आदेश दिए हैं।

तथापि बताते हैं कि प्राचार्य ने इस मामले को दो यूनियनों की राजनीति का रंग देकर उलझाने और प्रशासन को गुमराह करने की पूरी कोशिश की है। जबकि प्राचार्य के सभी धंधों में बराबर के भागीदार कल्याण निरीक्षक जगदाले और डीपीओ काम्बले, जो
कि ध्वजारोहण समारोह में प्रशासन के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित थे, ने करीब 20-25 फर्जी फोटोग्राफ दिखाकर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राकेश कुमार और रेल प्रशासन को गुमराह करने की पूरी कोशिश की थी।

सभी अभिभावकों और स्कूल के अधिकाँश अध्यापकों का कहना है कि जगदाले को सिर्फ मंडल से हटाया जाए बल्कि उन्हें अविलम्ब इस स्कूल से सम्बंधित सभी गतिविधियों से सर्वथा अलग किया जाना चाहिए। यही नहीं उनका कहना है कि प्रशासन को गुमराह करने और प्रमाणिक रूप से प्राचार्य की सभी भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल रहने के लिए जगदाले को तुरंत निलंबित भी किया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय ध्वज के इस घोर अपमान के खिलाफ स्कूल के पूर्व छात्र कमलेश जायसवाल ने कल्याण के महात्मा फुले पुलिस थाने में तत्काल एक ऍफ़आईआर दर्ज करवाई है, जिसमें कहा गया है कि प्राचार्य ने सिर्फ राष्ट्र ध्वज का भारी अपमान किया है बल्कि आरोहण करते समय वह ऊपर जाते तिरंगे की ओर देखने के बजाय मुर्दनी सी सूरत लिए नीचे जमीन की तरफ देख रहे थे।

जायसवाल ने कहा है कि एक वरिष्ठ अध्यापक द्वारा तिरंगे को गलत तरह से फहराए जाने की बात संज्ञान में लाए जाने के बाद भी प्राचार्य ने तो वहां उपस्थित गणमान्य लोगों से क्षमा याचना की और ही उन्होंने तिरंगे को सम्मान के साथ नीचे उतार कर और सीधा करके पुनः फहराने की जरुरत समझी, बल्कि उन्होंने तिरंगे को लगभग घसीट कर नीचे उतारा और वैसे ही मामूली
कपड़े की तरह लपेटकर एक छात्र को पकड़ा दिया। जबकि इस दरम्यान उन्होंने बाकी सारी गतिविधियाँ भी जारी रखी थीं।

जायसवाल ने कहा है कि प्राचार्य को तो राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा और ही इसकी आचार संहिता के बारे में कोई जानकारी है। इसलिए प्राचार्य ने राष्ट्रीय स्वाभिमान और अति सम्माननीय राष्ट्रीय प्रतीक का
घोर तिरस्कार एवं अपमान किया है, अतः उनके खिलाफ निर्धारित कानून के तहत कारवाई की जानी चाहिए।

अब देखना यह है कि रेल
प्रशासन शिक्षा और अध्ययन - अध्यापन के नाम पर सर्वज्ञात इस घोर कलंक यानी प्राचार्य के खिलाफ क्या अब भी विभागीय कार्रवाई करने से हिचकिचाता है या इसे जबरन रिटायर करके घर भेजने की तैयारी करता है? क्योंकि करीब एक साल से विजिलेंस ने भी इसके खिलाफ तो कोई कार्रवाई की है और ही कोई एडवाइस दी है. जबकि ऐसे संवेदनशील मामलों में विजिलेंस द्वारा सबसे पहले सम्बंधित अधिकारी को उसके पद से तत्काल हटाये जाने की सिफारिश की जाती है.

10 comments:

Unknown said...
This comment has been removed by the author.
Unknown said...

Excellent job by Railway Samachar. Great correction by Dr. Sinha, we are proud of Officers like you. Quick judgement over a mistake and correcting it is very rare in Railways. Patriotic Indian must feel proud of you. The real culprit principal should be punished for his wrongs. Had he been a good leader he would have politely admitted his mistake, corrected and appologized to the public and nation for keeping the prestige of the National Flag. Kudos to Kamlesh Jaiswal, you are a true hero you have paid back your worth to your alma-mater. Mr.Tripathi a billion salutes to you for the post and the correct reporting. National Tri-colour is the emblem of our nation's pride. No one should ever dare to think of insulting it. Bharat Mata Ki Jai! Shaheedon ko Salaam.

Unknown said...

Horrible that a school principal has done this grave mistake and tried to cover it. Railways should take this seriously and punish the errant principal. If such things takes place in front of children with their parents then what is the future of this school? The honour of National Flag for which thousands of Jawan commit their lives should not be insulted. Railway Minister Mamtaji who is known for her social commitment leave aside politics and punish your officer who did this blunder.

Unknown said...

स्कूल प्राचार्य आदर्श पुरुष होना चाहिए अपना गलती दूसरों पर डालकर बचनेवाले विद्यार्थियों को क्या सिखाएगा ? रेल प्रशासन तुरंत प्राचार्य के ऊपर कारवाही करना चाहिए. सवाल यह है अब वे उधर रहकर इस विद्यालय में क्या सम्मान की कार्य करेगा ? बड़ी शर्म की बात है. कटक सजा देना है. विद्यालयों में ऐसे कोई करेगा तो.

Rajiv said...
This comment has been removed by the author.
Rajiv said...

We are not honest but we dont want others to say that. We loot the nation but we don't like others to call us thieves. We mis use all possible powers to cover the truth. We supress everything possible. We do all nonsense in the name of education becuase the intellectual level of the taught is much much lesser than the teacher or principal. Parents are always at the recieving end and some of them are not courageous enough to challenge the system. And the people who challenge we make them quiet by showing draconian laws. At last the National Flag came to our rescue and competent and sensible Officers like Dr. Sinha who call a spade a spade are there in the system to set right the things. We are hopeful and confess that we have not lost faith in the system thanks to good sense of journalism, right decision making by administration and due to some good samaritans who ventures out always.

When we loose faith due to rampant corruption it is a consolation that the Nation's emblem of pride is there to save our country from the ruins of dacoits.

ASHOK said...

स्कूल प्राचार्य आदर्श पुरुष होना चाहिए अपना गलती दूसरों पर डालकर बचनेवाले विद्यार्थियों को क्या सिखाएगा? रेल प्रशासन तुरंत प्राचार्य के ऊपर कारवाही करना चाहिye|सवाल यह है अब वे उधर रहकर इस विद्यालय में क्या सम्मान की कार्य करेगा ? बड़ी शर्म की बात है. कटक सजा देना है|

Unknown said...

Railway School pahale se vivadon ke ghere men hai, Railway ke adhikariyon ko chahiye ki Railkarmiyon ke bachhon ke liye Kalyaan men ek KENDRIYA VIDYALAY khulwaya jaaye varna yahan kabhi uniyan ke log to kabhi pradhanacharya kuchh adhikariyon se milkar na sirf school ko balki rail karmiyon ke naunihaalon ka bhavishya bhi barbaad kar denge.
es kukratya ke liye pradhanacharya ko kathor se kathor saja milni chahiye,.......

Suresh Tripathi said...

Thanks all of you for writing your valuable comments, I hope after reading these important comments railway administration will take action in this matter.
Thanks once again.
Regards
Tripathi

Suresh Tripathi said...

Thanks for your good comments and suggestions.. now come on my another blog named http://saveindianrailways.blogspot.com and give there your valuable suggestions about my indefinite hunger strike for the betterment of India Railways..
www.railsamachar.com