Monday, 11 January 2010

माल्स में मिलेंगे ट्रेन के टिकट

नयी दिल्ली. ट्रेन का टिकट लेने के लिए अब यात्रियों को रेलवे स्टेशन या टिकट काउंटर जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि जल्द ही भारतीय रेल की माबाईल टिकट वैन उनके नजदीकी शॉपिंग मॉल्स या बाजारों में देखी जाएंगी, जहां से वे टिकट खरीद सकेंगे. ट्रेनों का टिकट यात्रियों के द्वार तक पहुंचाने के प्रयासों के लिए रेलवे टिकट सुविधा के साथ 50 मोबाइल वैन शुरू करने जा रहा है. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वैन सैटेलाइट से अपलिंक होंगे और आरक्षित एवं अनारक्षित श्रेणी के टिकट जारी करेंगे. उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य ग्रामीण और देश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक पहुंचना है. इसका परीक्षण चल रहा है. इस योजना का नाम 'मुश्किल आसान' रखा गया है. रेल मंत्री ममता बनर्जी ने रेल बजट मं शहरों और गांवों में टिकट जारी करने के लिए टिकट वैन शुरू करने की घोषणा की थी. ममता ने अपने बजट भाषण में कहा था कि जो गरीब लोग स्टेशन जाने में अक्षम हैं वे अब बाजारों और अन्य व्यस्त स्थानों से टिकट प्राप्त कर सकेंगे. अधिकारी ने कहा कि हाल में हमने व्यापारमेले के दौरान प्रगति मैदान के पास एक काउंटर खोला था. इस पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली. इसलिए हम लोगों तक पहुंचने के लिए वैन को व्यस्त मॉल के पास लगाने की योजना बना रहे हैं.

No comments: