पूर्वोत्तर रेलवे की इंजीनियरिंग की एल डी सी ई पर कैट ने स्थगनादेश दे दिया है। यह स्थगनादेश सुपर्वाइजर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट इंस्त्रक्टार्स डी सी श्रीवास्तव की एक याचिका पर कैट ने दिया है। श्रीवास्तव ने उन्हें एल डी सी ई की लिखित परीक्षा के लिए spare नहीं किए जाने पर कैट का दरवाजा ख़त खटाया था। पता चला है की प्रशासन ने हाल ही में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करके पूछा था की वे लिखित परीक्षा में शामिल क्यों नहीं हुए। इस पर श्रीवास्तव ने प्रशासन से पूछा की वह उन्हें स्पेयर करने का लेटर बता दे की कब उन्हें इसके लिए स्पेयर किया गया था। पता हो की आधे से jyaadaa एस सी / एस टी कर्मचारियों को परीक्षा पूर्व ट्रेनिंग के लिए स्पेयर नहीं किया गया था। यहाँ तक की इज्ज़त नगर मंडल के एक देपुटी सी ई/सी ने लिखित रूप से एस सी / एस टी कर्मचारियों को ट्रेनिग के लिए स्पेयर करने से मना कर दिया था। इसका प्रमाण 'रेलवे समाचार' के पास उक्त देपुटी सी ई/सी के द्वारा लिखे गए लेटर के रूप में उपलब्ध है। पता चला है की प्रशासन जल्दी से जल्दी इस एल डी सी ई का परिणाम अमल में लाना चाहता था परन्तु श्रीवास्तव द्वारा लाये गए स्थगनादेश ने उसके मंसूबों पर अब पानी फेर दिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment