सीसीएम/कैटरिंग मीटिंग बदली डिप्टी सीसीएम/कैटरिंग में
रेलवे बोर्ड में शेड्यूल २४ जून की सीसीएम/कैटरिंग की मीटिंग अब डिप्टी सीसीएम/कैटरिंग में बदल गई है, जो कि १२ जुलाई को होने वाली है. बताते हैं कि सीसीएम/कैटरिंग कि मीटिंग में ज्यादा बवाल होने की संभावना के कारण उनके जूनियर्स को इसलिए बुलाया गया है कि उनको डांट-डपटकर काम चलाया जाएगा.. जबकि सीसीएम्स के साथ ऐसा करना संभव नहीं हो पाता. पता चला है कि स्टाल धारकों के वारिशों वाली फाइल पूर्व सीआरबी साइन करने से मना करके वापस कर गए है. बोर्ड सूत्रों का कहना है कि यह बात एएम/कमर्शियल ने फोन पर कुछ स्टाल धारकों को उसी दिन बता दी थी. इसके अलावा इस मीटिंग में पैंट्री कार मेनू के रेट भी रिवाइज होने हैं और पैंट्री कार लाबी यह रेट काफी हद तक अपने मन मुताबिक करवाना चाहती है. यही कारण है कि कुछ सीसीएम्स को जानबूझकर इस मीटिंग से बाहर रखने के लिए सीसीएम/कैटरिंग की मीटिंग को डिप्टी सीसीएम/कैटरिंग की मीटिंग में बदल दिया गया है.
2 comments:
all the pantry managers are charging Rs65 in place of Rs32 for veg meal and RS30 in place of Rs18for veg breakfast.they argue and dont give complaint book also.it is to be highlighted.
Thanks Mr. Ali, my advise is that you people send your complaint on line or on board via mobile at the same time when they are not providing complaint book..
Post a Comment