Friday, 10 September 2010

डेगाना व रतनगढ़ के बीच मालगाड़ी शुरू


जोधपुर. अर्से बाद जोधपुर मंडल के डेगाना व रतनगढ़ रेलखंड के बीच शुक्रवार को रेल इंजन की सीटी गूंजी। अमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद उत्तर- पश्चिम रेलवे मुख्यालय ने इस मार्ग पर मालगाड़ी शुरू करने को गत दिनों हरी झंडी दी थी। मालगाड़ी शुरू होने से अब लोगों की इस खंड पर जल्द यात्री गाड़ी शुरू की आस भी पूरी होगी।
शुक्रवार को डेगाना में एक सादे समारोह में सुबह नौ बजे स्टेशन मास्टर भरतलाल मीणा, मंडल अभियंता अंकुर जैन सहित रेल के अधिकारियों ने मालगाड़ी संचालन की शुरूआत की। इस अवसर पर डेगाना के प्रबुद्ध नागरिक भी उपस्थित थे। पहली मालगाड़ी 45 कंटेनर डिब्बों की रवाना की गई। इसके लिए गत दिनों रेलवे संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने दो चरणों में यहां निरीक्षण किया था।

सार्दुलपुर खण्ड भी शुरू होगा
रेलवे की मंशा रतनगढ़-सार्दुलपुर को डेगाना तक जोड़ कर हिसार तक गाड़ी चलाना है। संरक्षा आयुक्त ने हाल ही में रतनगढ़-सार्दुलपुर खंड का निरीक्षण कर रेल संचालन की स्वीकृति जारी कर दी है। इस खंड के खुलने से जोधपुर से हिसार तक होते हुए दिल्ली तक की गाड़ियां शुरू हो सकेंगी।

No comments: