Sunday, 29 June 2008

रेलवे समाचार का एक और सफल आयोजन संपन्न

रेलवे समाचार के सभी शुभचिंतकों को ज्ञात हो की २४ जून को सिदेंहम कालेजके बाबासाहब आम्बेडकर हाल, चर्चगेट, मुंबई में 'मुंबई में ढांचागत यातायात का परिदृश्य - परियोजनाएं और संभावनाएं' विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया था। यह सेमिनार बहुत सफल साबित हुआ क्योंकि इसमे बुलाये गए लगभग सभी प्रमुख अतिथिगन उपस्थित रहे हैं।
सेमिनार में महाप्रबंधक/पश्चिम रेलवे श्री अनूप कृष्ण झिंगरन, मुंबई रेल विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉक्टर पी.सी.सहगल, इंडियन रेलवे प्रमोटी ऑफिसर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव श्री जीतेन्द्र सिंह, मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के निदेशक/ मेट्रो रेल ट्रांजिट सिस्टम श्री जी.आर.मदान, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस के सीनियर एडवाइजर ट्रांसपोर्ट श्री अरुण मोकाशी, आई.आई.टी. मुंबई के प्रोफेसर डॉक्टर सी.ऐ. वरदराज बापट, डीआरएम् /मुंबई /म.रे. श्री जे. एन. लाल, डीआरएम् /मुंबई सेंट्रल/पश्चिम रेलवे श्री सत्य प्रकाश, मुंबई सबर्बन रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के चेयरमेन श्री दीपक गांधी, मुंबई रेल प्रवासी संघ के अध्यक्ष श्री मधु कोटियन , वेस्टर्न रेलवे एम्प्लोयीज यूनियन के महासचिव कॉम.सी.आर.मेनन उपस्थित थे।

Wednesday, 4 June 2008

वैरी कान्जस्तेद रेल नेटवर्क

विश्व में मुम्बई का उपनगरीय रेल नेटवर्क सबसे बड़ा और जटिल है

PUBLIC सेमिनार

ALL OF YOU ARE CORDIALLY INVITED



"SUBURBAN TRANSPORT INFRASTRUCTURE SENARIO IN MUMBAI"


[ PROJECTS & PLANINGS ]


24th JUNE 2008. 16 hrs TO 20 hrs


SYDNHAM COLLEGE,


BABA SAHEB AMBEDKAR HALL,


'B' ROAD, CHURCHGATE, MUMBAI-20.





WITH REGARDS,





Suresh Tripathi


Editor,


Railway Samachar


Shop no.5, Omshradda Tower,


Pune Link Road, Tisgaon Naka,


Kalyan(E)-421306.


Mo. No. 09869256875